ENG vs PAK T20I Series: Pakistan announced 17-man squad for T20 Series against Eng | वनइंडिया हिंदी

2020-08-22 179

Pakistan have announced a 17-member squad for the upcoming T20 series against England. All the players reached the United Kingdom shores a month before even the Test series began. Currently, the tourists are battling in a three-match Test rubber, which they trail. They lost the first in Manchester while the second in Southampton resulted in a draw.

मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन होना है। इसी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की भी वापसी हुई है, जो काफी समय से बाहर थे।

#ENGvsPAK #T20ISeries #SarfarazAhmed